आज दिनांक 01.06.2021 का दिन रीवा डाक संभाग एवं नवगठित सतना संभाग के लिए ऐतिहासिक है, आज से रीवा डाक संभाग अपने नए स्वरूप में एवं सतना नए डाक संभाग के रूप मे कार्यशील होंगे ,अब रीवा संभाग में रीवा, सीधी, और सिंगरौली जिले के सभी उप डाकघर शामिल होंगे एवं सतना संभाग में सतना एवं पन्ना जिले के सभी उप डाकघर शामिल होंगे ,
रीवा डाक संभाग सीधी और सिंगरौली जिले के उन सभी कर्मचरियों का स्वागत करता है जो आज से रीवा डाक संभाग परिवार में सम्मिलित हो रहें हैं, साथ ही साथ नवगठित सतना डाक संभाग परिवार को शुभकामनायें देता है !
No comments:
Post a Comment