Wednesday, 31 March 2021

Post Office Deposit Interest Rates Slammed Down To their Lowest Rates Ever

आज वित्त मंत्रालय द्वारा 2021-2022 वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए डाकघर की बचत योजनाओं के लिए ब्याज की घोषणा की गयी, जो आजतक की सबसे न्यूनतम ब्याज दर है, डाकघर की बचत योजनाओं की ब्याज दर में इतनी कमी कोरोना काल के दौरान भी नहीं हुई थी, निश्चित तौर सरकार के इस कदम से डाकघर के करोड़ों ग्राहकों को काफी निराशा होगी  ,जो अपनी छोटी छोटी बचत डाकघर में जमा करते हैं.


No comments: