Thursday, 18 March 2021

PLI RPLI SSA & POSB Account Opening Target Camp At Mauganj Postoffice Rewa Division

 आज दिनांक 18.03.2021 को माननीय डाक अधीक्षक महोदय रीवा श्री आर. यस.  चौहान जी द्वारा ,विकास अधिकारी डाक जीवन बीमा रीवा श्री प्रभात नामदेव,और माननीय डाक निरीक्षक महोदय श्री अनिरुद्ध कुमार की उपस्थिति में व्यवसाय को बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी शाखा डाक घर के कर्मचरियों को संबोधित किया गया, साथ साथ सभी कर्मचारियों को व्यवसाय अर्जित कैसे करें इस बाबत विशेष बातें भी बताई गयी, जिससे  अधिक  से  अधिक  व्यवसाय अर्जित किया जा सके .







No comments: