Tuesday, 16 March 2021

IPPB Account Opening Login Day Regarding

 *अति  महत्वपूर्ण सूचना*

*माननीय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल महोदय के द्वारा 18 मार्च 2021 को ippb account opening का  लॉग इन डे मनाया जा रहा है जिसके लिए सभी end-user द्वारा आईपीपीबी के 05 फंडेड खाते (जीरो को छोड़कर न्यूनतम कोई भी राशि से)  खोले जाना अनिवार्य है । पिछले अकाउंट ओपनिंग लॉगिन डे दिनांक 12 मार्च 2021 को रीवा संभाग का प्रर्दशन बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा है इसलिए इस बार  सभी  उप डाकपालों को एवं सभी शाखा डाकपालों और मेलओवरसियर को निर्देशित किया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र में अपने-अपने डाकघरों में कल 18 मार्च 2021 को 05 ippb के फंडेड खाते प्रति एंड यूजर द्वारा खुलवाना सुनिश्चित करें ,इसकी मॉनिटरिंग सर्वोच्च स्तर पर की जाएगी ,इसलिए ज्यादा से ज्यादा खाते खोलने का प्रयास करें जिससे रीवा डाक संभाग सबसे ऊपर रहे. 

 *अधीक्षक डाक घर, रीवा

No comments: